श्रीलंका में रामायण सर्किट पर सहयोग: मोदी

कोलंबो में नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PMO

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका दौरे पर कोलंबो पंहुचे हुए हैं जहाँ सुबह-सुबह साढ़े पाँच बज श्रीलंकाई प्रधानमंत्री ने उनका स्वागत किया

वहाँ नरेंद्र मोदी ने महाबोधि सोसाइटी में एक सभा को संबोधित किया.

मोदी के श्रीलंका दौरे की मुख्य बातें

1 मोदी ने कहा कि भारतीय मछुआरों और भारत में मौजूद श्रीलंकाई तमिलों की सम्मानजनक वापसी पर बातचीत होगी.

2. श्रीलंका में रामायण से जुड़ी जगहों और भारत में बुद्ध सर्किट का विकास करने में सहयोग होगा- मोदी

इमेज स्रोत, PMO

3. भारत के प्रधानमंत्री ने त्रिंकोमाली को पेट्रोलियम हब के रूप में विकसित करने में मदद की पेशकश की.

4. मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की. मोदी ने कहा कि व्यापार को लेकर श्रीलंका की चिंताओं की उन्हें जानकारी है और वे इस ओर क़दम उठााएँगे

5. मोदी ने कहा कि वे इस दौरे की अहमियत समझते हैं जो 28 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला श्रीलंका दौरा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>