केजरीवाल पर आरोप, दमानिया ने छोड़ा आप

इमेज स्रोत, Anjali Damnia FB
आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र की नेता अंजलि दमानिया ने पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ख़रीद-फ़रोख़्त का आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया है.
दमानिया ने ट्विटर पर लिखा है, "मैं छोड़ रही हूँ...मैं 'आप' ऐसी वाहयात चीज़ें के लिए नहीं आई थी. मुझे उनपर भरोसा था....मैंने अरविंद केजरीवाल के सिद्धांतों के लिए उन्हें समर्थन दिया था, न कि ख़रीद-फ़रोख्त के लिए."
दमानिया ने अपने ट्वीट के साथ इंडिया टीवी चैनल पर दिखाए गए एक कथित स्टिंग का लिंक दिया है.

इमेज स्रोत, Twitter Screen Grab
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को एक खुला पत्र लिखा है.
यादव ने कहा है कि उन्होंने ये ख़त आम आदमी पार्टी के चार नेताओं मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय और पंकज गुप्ता के सार्वजनिक बयान का जवाब देने के लिए लिखा है.
इन चार नेताओं ने एक दिन पहले यादव और भूषण पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को हराने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.
यादव और भूषण ने उम्मीद जताई है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली आने के बाद इन मुद्दों पर पार्टी के अंदर चर्चा कर सभी विषयों का निपटारा करेंगे.
दोनों ने यह भी दुहराया है कि वे कोई पद हासिल करने या केजरीवाल को संयोजक के पद से हटाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि वे नेतृत्व से पूरा सहयोग करेंगे और पारदर्शिता बनाए रखेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












