वरिष्ठ पत्रकार विनोद मेहता का निधन

विनोद मेहता, दिवंगत पत्रकार

इमेज स्रोत, Penguin

वरिष्ठ पत्रकार और आउटलुक के संस्थापक संपादक विनोद मेहता का आज नई दिल्ली में निधन हो गया.

वह 73 वर्ष के थे और नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एम्स के प्रवक्ता अमित गुप्ता के हवाले से बताया कि उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.

आउटलुक ग्रुप ने ट्विटर और फ़ेसबुक पर मेहता के निधन की पुष्टि की है.

शोक

विनोद मेहता, दिवंगत पत्रकार

इमेज स्रोत, Pengiun

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "मेहता खुले और प्रत्यक्ष विचार रखते थे. विनोद मेहता को एक जहीन पत्रकार और लेखक के रूप में याद किया जाएगा."

मेहता का जन्म 1942 में रावलपिंडी में हुआ था. उनके बचपन लखनऊ में बीता. बीए करने के बाद उन्होंने कई तरह के कामों पर अपने हाथ आज़माए.

उन्होंने 'डेबोनेयर' पत्रिका से अपने पत्रकारिता करियर की शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने दि पायनियर, संडे ऑब्ज़र्वर और आउटलुक का संपादन किया.

पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें प्रतिष्ठित जीके रेड्डी मेमोरियल पुरस्कार और यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>