उमर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी नागपुर हुई

उमर अब्दुल्ला

इमेज स्रोत, AFP

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिल कर राज्य में सरकार बनाने के पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के फ़ैसले की तीखी आलोचना की है.

उमर ने पीडीपी नेता मुफ़्ती मोहम्मद सईद और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई मुलाक़ात पर ट्वीट किया.

उन्होंने अपन ट्विटर एकाउंट पर लिखा, "अब जबकि दोनों के गले मिलने से उत्तर और दक्षिण आपस में मिल गए हैं तो जम्मू-कश्मीर राज्य की राजधानी नागपुर शिफ़्ट हो गई है."

उमर अब्दुल्ला

इमेज स्रोत, AP

एक दूसरे ट्वीट मैं उन्होंने लिखा, "जम्मू-कश्मीर की सड़कों पर जश्न कहां है? जम्मू कश्मीर की पहाड़ियों के आर पार ख़ामोशी है."

अब्दुल्लाह एक दूसरे ट्वीट में लिखा, "मुझे मालूम है कि इतवार को कुछ पटाख़ों का इंतज़ाम किया जाएगा, पर आम लोग ख़ामोश हैं."

इसके पहले उमर अब्दुल्लाह की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने भी भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले गठबंधन में शामिल थी. उमर अब्दुल्लाह ख़ुद अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में राज्य मंत्री थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>