'मुसलमान हिंदुओं के साथ कैसे रह सकते हैं?'

इमेज स्रोत, AP
- Author, वुसतुल्लाह ख़ान
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, पाकिस्तान
पिछले हफ़्ते एक एनजीओ ने भारत-पाकिस्तान संबंधों पर मुझ जैसे तीन लोगों को लाहौर में एक निजी स्कूल के नौवीं और दसवीं के बच्चों से बात करने को बुलाया.
बच्चे यह सुनकर बहुत खुश हुए कि मैं भारत के दस-बारह राज्य देख चुका हूं और फिर उन्होंने कुछ ऐसे प्रश्न पूछे.
सवाल

इमेज स्रोत, AFP
सर ये बताएं कि क्या इंडिया में गरीब लोग फुटपाथ पर ही सोते हैं? क्या भारत में मुसलमान लोग भी रहते हैं? मगर मुसलमान हिंदुओं के साथ कैसे रह सकते हैं?
हिंदू उन पर जुल्म नहीं करते? क्या वहां मुसलमान नमाज़ पढ़ते हैं? मस्जिदें हैं क्या? सुना है ब्राहमण लोग निचली जाति वालों के साए से भी बचकर चलते हैं?
दिलीप कुमार मुसलमान है तो उन्हें दिलीप कुमार क्यों कहते हैं? क्या भारत में सब लड़कियां बॉलीवुड वाले कपड़े ही पहनती हैं?
क्या वहां बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल होते हैं?
भारत में हिंदू और मुसलमान एक दूसरे के हाथ का बना खा लेते हैं?

इमेज स्रोत, AP
सब हिंदू आख़िर दाल और सब्जी क्यों खाते हैं, गोश्त क्यों नहीं खाते?
ये हिंदू बनिया क्या होता है? क्या उसके सिर पर चुटिया होती है? अमरीका भारत का इतना फेवर क्यों करता है?
भारत मुसलमानों से नफरत करता है तो कश्मीर को अपने साथ क्यों रखा हुआ है? भारत-पाकिस्तान को दुश्मन क्यों समझता है? भारत हर वक्त हमें क्यों नुकसान पहुंचाना चाहता है?
भारत हम पर कब्जा क्यों करना चाह रहा है? क्या लाल किला लाल रंग का है?
ऐसा क्यों है?

इमेज स्रोत, AFP
मुझे ये सवाल सुन कर रायपुर याद आ गया. जहां मेरी मुलाकात मई, 2009 में एक रिक्शा ड्राइवर अजय कुमार से हुई.
अजय कुमार को चार दिन के लिए मैंने अपने पास रख लिया. चौथे दिन अजय ने कहा, "बाबू तुम मेरे साथ चाय पीयो तो मैं खुश होऊंगा."
मैंने कहा, "हां क्यों नहीं."
तो फिर मैं, अजय और अजय के साथ एक और रिक्शा ड्राइवर एक ढ़ाबे पर दो-ढाई घंटे बैठे रहे और उन्होंने कुछ ऐसे सवाल किए.

इमेज स्रोत, AP
बाबू, क्या पाकिस्तान में बिजली होती है? मैंने सुना है वहां सब मुसलमान लोग ही रहते हैं और जो दाढ़ी नहीं रखे उसे बहुत तंग किया जाता है.
क्या पाकिस्तान में हिंदू लोग भी है? मैंने सुना है कि मुसलमान दूसरे धर्म के लोगों से हाथ नहीं मिलाते पर यहां रायपुर में तो ऐसा कुछ नहीं है.
हमें कोई बता रहा था कि किसी इंडियन का वीजा ख़त्म हो गया था तो पाकिस्तानियों ने उसे पकड़ कर गोली मार दी. क्या वहां की सरकार इतनी सख़्त है?
बाबू, पाकिस्तान भारत को कितना पसंद करता है? मैंने तो सुना कि पाकिस्तान में स्कूल के बच्चों को कहा जाता है कि रोज़ाना छुट्टी से पहले भारत मुर्दाबाद का नारा लगाओ. ऐसा क्यों है?
होते रहेंगे ऐसे सवाल

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान में इस वक्त कितने आतंकवादी होंगे बाबू? आप तो मुझे बहुत अच्छे लगे. आप जैसों का क्या पाकिस्तान में गुजारा हो जाता है?
मैंने किसी चैनल पर सुना था कि पाकिस्तान में सब मंदिर तोड़ दिए गए हैं. हिंदू लोग तो फिर छुप-छुपकर पूजा करते होंगे. है ना बाबू?
जब तक वाघा अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान और भारत में छपने वाली पुस्तकें मैगज़ीन और अख़बार एक दूसरे के हाथ में आसानी से नहीं पहुंचेंगे और न्यूज़ चैनल्स को लोग तरसते रहेंगे.
और सिर्फ आलू, प्याज और टमाटर के ट्रक ही बॉर्डर क्रॉस करते रहेंगे तब तक लाहौर के दसवीं के बच्चे और रायपुर का रिक्शा ड्राइवर अजय और उसका दोस्त ऐसे ही सवाल करते रहेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












