नीतीश ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

इमेज स्रोत, PTI
जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.
कार्यवाहक राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें रविवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
अब उन्हें विधानसभा में अपना बहुमत 16 मार्च तक साबित करना होगा.
स्थानीय पत्रकार मनीष शांडिल्य के मुताबिक नीतीश कुमार के साथ आज 22 अन्य लोगों ने भी मंत्री पद की शपथ ली जिनमें तीन महिला मंत्री शामिल हैं.
एक निर्दलीय को छोड़ दें तो जनता दल यूनाइटेड के सहयोगी दलों राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में से कोई भी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुआ.
कोई नया चेहरा नहीं

इमेज स्रोत, PTI
बिहार के नए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में किसी नए चेहरे को जगह नहीं मिली है.
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के मंत्रिमंडल के उन सभी मंत्रियों को मंत्रिपरिषद में जगह दी गई है जिन्होंने महीने के शुरुआत में जनता दल यूनाइटेड में मचे घमासान के दौरान मांझी का साथ छोड़कर नीतीश को विधानमंडल दल का नेता चुना था.
नीतीश के साथ जिन 22 लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई उनमें से दो को निवर्तमान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने 05 फरवरी को बर्खास्त कर दिया था जबकि बाकी 20 मंत्रियों ने सात फरवरी को मांझी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.
बिहार की राजनीति में पिछले कुछ हफ़्तों से चल रही उठा पटक तब शुरू हुई थी जब जनता दल यूनाइटेड ने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटने को कहा था.

इमेज स्रोत, PTI
जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री पद से हटने से साफ़ इंकार कर दिया था.
इसके बाद जनता दल यूनाइटेड ने नीतीश कुमार को बिहार विधानमंडल दल का नेता चुना और मांझी को पार्टी से निकाल दिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












