मोदी का सूट 4.31 करोड़ रुपए में बिका

नरेंद्र मोदी का पुतला
    • Author, अंकुर जैन
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए, अहमदाबाद से

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का विवादित सूट गुजरात के सूरत में हुई नीलामी में 4.31 करोड़ रुपए में बिका. हीरों के कारोबारी हितेश पटेल ने यह सूट खरीदा है.

सूट की नीलामी जीतने के बाद पटेल ने कहा, "मोदी के सूट पर लगाई गई हमारी बोली मंजूर कर ली गई है. हम यह सूट कारखान में रखेंगे. यह हमें नरेेंद्र मोदी की याद दिलाता रहेगा और हम उससे प्रेरणा लेते रहेंगे. "

मोदी का यह सूट अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान ख़ासा चर्चा में रहा.

इसकी ख़ासियत यह है इसमें मोदी का नाम स्वर्णाक्षरों में धारियों में लिखा गया है. इसकी क़ीमत क़रीब 10 लाख रुपए बताई जाती है.

बराक ओबामा, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AP

हितेश पटेल की कंपनी सालाना 90 करोड़ का क़ारोबार करती है. इम्पोर्ट ड्यूटी न चुकाने के एक मामले में उनके दफ़्तरों पर छापा पड़ चुका है.

पटेल ने मोदी के सूट के लिए पहले 1.71 करोड़ की बोली लगाई थी. पर नीलामी के अंतिम दिन बोली बढ़ती गई और अंत में पटेल ने यह सूट 4.31 करोड़ रुपए में खरीद लिया.

आइए जानते हैं उन चुनिंदा लोगों के बारे में, जिन्होंने मोदी सूट के लिए बोली लगाई थी.

लालजी बादशाह

नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

लालजी ने मोदी के सूट के लिए 1.81 करोड़ रुपए की बोली लगाई.

नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने लालजी को अस्पताल बनाने के लिए ज़मीन दी थी.

मोदी 2013 में इस अस्पताल के आधारशिला कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे.

2012 में लालजी के दफ़्तरों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था.

कोमलकांत शर्मा

कोमलकांत शर्मा ने मोदी सूट के लिए 1.41 करोड़ रुपए की बोली लगाई है. उनका जहाज़ तोड़ने का धंधा है.

उनकी कंपनी पर 2012 में आयकर विभाग का छापा पड़ चुका है.

वे मोदी सूट ख़रीदकर उसे अपने नाती-पोतों को देना चाहते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>