लाहौर: पुलिस लाइंस पर हमला, चार की मौत

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में पुलिस लाइन के क़रीब हुए एक धमाके में कम से कम चार लोग मारे गए हैं और कई लोग ज़ख़्मी हैं.

बीबीसी उर्दू की संवाददाता शुमैला जाफ़री के अनुसार ये धमाका मंगलवार दोपहर इमरजेंसी रोड के इलाक़े में स्थित क़िला गूजर सिंह पुलिस लाइन के पास हुआ.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार धमाका एक होटल के सामने हुआ लेकिन धमाका कैसे हुआ इस बारे में अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

पुलिस इलाक़े में सुबूत इकट्ठे करने की कोशिश कर रही है और लोगों की आवाजाही रोक दी गई है.

जिस इलाक़े में धमाका हुआ वहां लोगों की काफ़ी आमदरफ़्त रहती है.

धमाके की वजह से कई गाड़ियां तबाह हो गई हैं.

टीवी पर दिखाई जाने वाली फ़ुटेज में घटनास्थल पर गिरे ज़ख़्मी लोग और वहां से उठते धुएं के काले बादल देखे गए.

धमाके के कुछ देर बाद रिस्क्यू 1122 के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और जख़्मी लोगों को उठाकर अस्पताल ले गए.

घायलों को गंगाराम अस्पताल ले जाया जा रहा है. लाहौर के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>