दिल्ली में हार के बाद मोदी ने की मंत्रणा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी शिकस्त के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ मंत्रणा की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के फौरन बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार, संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत के साथ डेढ़ घंटे तक विचार विमर्श किया.

इमेज स्रोत, AFP
इस विचार-विमर्श के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है.
संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद विपक्ष मोदी सरकार पर हमले तेज़ कर सकता है.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 67 सीटें जीती हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी को केवल तीन सीटों पर संतोष करना पड़ा है. वहीं कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिली है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








