दिल्ली: इन मुद्दों पर वोट पड़ा

दिल्ली चुनाव

सात फ़रवरी को दिल्ली के 1.33 करोड़ से ज़्यादा मतदाताओं ने 673 उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला किया.

मुख्य मुक़ाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच माना गया है, हालांकि कांग्रेस ने इसे त्रिकोणीय बनाने की पुरज़ोर कोशिश की.

एक नज़र उन चुनावी मुद्दों पर जिन्होंने तय की दिल्ली की दिशा.

बिजली

दिल्ली चुनाव, बिजली

इमेज स्रोत, AP

'आप' ने अपने घोषणापत्र में बिजली के दाम आधे करने का वादा किया.

भाजपा ने अपने दृष्टिपत्र में कहा कि अगर उसकी सरकार बनी तो बिजली सस्ती की जाएगी.

पानी

दिल्ली चुनाव, पानी

इमेज स्रोत, Reuters

'आप' ने 20,000 लीटर पानी मुफ़्त देने का वादा किया.

भाजपा ने हर घर को पानी पहुंचाने की बात कही.

महिला सुरक्षा

महिला सुरक्षा सभी दलों की प्राथमिकता है. 'आप' ने बसों में होमगार्ड तैनात करने का वादा किया.

भाजपा ने कहा है कि महिला सुरक्षा पार्टी की प्राथमिकता में है.

अवैध कॉलोनी

दिल्ली चुनाव, अवैध कॉलोनी, घडौली

'आप' ने अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का वादा किया.

दिल्ली चुनाव

भाजपा का कहना है कि जहां झुग्गी है वहां पक्के मकान बनाए जाएंगे.

पूर्ण राज्य

'आप' ने पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए संघर्ष करने का ऐलान किया.

मगर भाजपा इस मुद्दे पर ख़ामोश रही.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>