रोहतक बलात्कार मामले में आठ गिरफ़्तार

हरियाणा के एडीजी समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल का मुआयना करते हुए

इमेज स्रोत, MANOJ DHAKA

इमेज कैप्शन, हरियाणा के एडीजी समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल का मुआयना करते हुए

हरियाणा पुलिस के आईजी आलोक रॉय ने बीबीसी से कहा कि चार फ़रवरी को सामने आए बलात्कार और हत्या मामले में आठ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

आलोक रॉय के मुताबिक़ आठों अभियुक्तों में से कोई दुकानदार है कोई कारपेंटर तो कोई पेंटर है.

चार फरवरी को रोहतक में एक युवती से बलात्कार के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया था.

वहीं हरियाणा के डीजीपी वाईपी सिंघल ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी कि सभी अभियुक्तों ने अपना गुनाह क़बूल कर लिया है. उन्होंने ये भी बताया कि सभी गिरफ़्तारियां हरियाणा के गद्दीखेड़ी गांव से की गई हैं.

पुलिस अधिकारी घटनास्थल का मुआयना करते हुए

इमेज स्रोत, MANOJ DHAKA

इमेज कैप्शन, पुलिस अधिकारी घटनास्थल का मुआयना करते हुए

युवती के शरीर में पत्थर और दूसरी नुकीली चीज़ें डाली गईं थीं.

जांच के बाद ये सामने आया कि मृतक मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है और इलाज कराने के लिए अपनी बहन के पास रोहतक आई थी.

28 वर्षीय मृतका एक फ़रवरी से लापता थी और उसके परिवार की ओर से उसकी गुमशुदा होने की रिपोर्ट भी लिखवाई गई थी.

इस मामले के सामने आने के बाद रोहतक में कई प्रदर्शन भी हुए जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>