पेट्रोल, डीज़ल और सस्ता हुआ

इमेज स्रोत, other
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पेट्रोल की कीमतें 2.42 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल के दाम 2.25 रुपए प्रति लीटर कम हुए हैं.
इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 56.54 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा, जो पिछले 45 महीनों में सबसे कम है.
पेट्रोल, डीज़ल की घटी दरें मंगलवार की मध्य रात्रि से लागू होंगी.

इमेज स्रोत, AFP
अगस्त 2014 के बाद पेट्रोल के दाम लगातार दसवीं बार कम हुए हैं, जबकि अक्तूबर के बाद डीज़ल की कीमतों में लगातार छठी बार कटौती हुई है.
भारत अपनी ज़रूरत का क़रीब 80 फ़ीसदी कच्चा तेल आयात करता है और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार घट रही हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








