भारत ने किया अग्नि-5 का परीक्षण

अग्नि-5

इमेज स्रोत, PTI

भारत ने शनिवार को 5000 किमी दूरी तक मार करने और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ मिसाइल का ओडिशा तट पर व्हीलर द्वीप में यह परीक्षण किया गया.

इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के निदेशक एम वी के वी प्रसाद ने बताया कि मिसाइल को सुबह आठ बजकर छह मिनट पर मोबाइल लॉन्चर से छोड़ा गया.

सतह से सतह तक मार करने वाली यह मिसाइल एक टन से ज़्यादा परमाणु हथियार ले जा सकती है और इसमें ठोस ईंधन का इस्तेमाल होता है.

परीक्षण

अग्नि मिसाइल का परीक्षण

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो.

लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम अग्नि-5 का यह तीसरा परीक्षण है.

इससे पहले अप्रैल 2012 और सितंबर 2013 में इसका परीक्षण किया गया था.

सेना के हवाले किए जाने से पहले अभी इसके कुछ और परीक्षण किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्नि-5 के सफल परीक्षण पर रक्षा वैज्ञानिकों को बधाई दी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>