बिहार: अदालत में विस्फोट, दो की मौत

इमेज स्रोत, Manish Saandilya
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बिहार के आरा सिविल कोर्ट में हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक पुरुष पुलिसकर्मी और एक महिला शामिल हैं.
घटना में कम से कम 10 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक पुलिस जवान भी शामिल है.
भोजपुर ज़िले में तैनात एक सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट मोहम्मद साजिद ने बीबीसी से बातचीत में घटना की पुष्टि की.
जिल़ा मजिस्ट्रेट और पुलिस सुपरिटेंडेंट पुलिस जवानों के साथ मौक़े पर पंहुच चुके हैं.
एसएसपी ने कहा है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि बम विस्फोट सामान्य वारदात है या कोई चरमपंथी हमला.
‘लगा कि छत गिर पड़ी’

घटना के समय वकील राम बाबू गुप्ता आरा सिविल कोर्ट के रिकॉर्ड रूम में मौजूद थे.
उन्होंने घटना के बारे में बीबीसी को फ़ोन पर बताया कि शुक्रवार सुबह ग्यारह से साढ़े ग्यारह बजे के बीच धमाके की ज़ोरदार आवाज़ सुनाई पड़ी.
उन्होंने कहा, ''पहले हमें लगा कि कोर्ट भवन की छत गिरी है. लेकिन थोड़ी देर बाद जब कोर्ट अहाते के उत्तरी हिस्से से धुंआ उठता दिखा तो बम विस्फोट का पता चला.''
बम विस्फोट कोर्ट अहाते के उस हिस्से में हुआ जहां विचाराधीन क़ैदियों को सुनवाई के लिए के जेल से लाकर रखा जाता है.
आरा सिविल कोर्ट में 2009 में भी बम ब्लास्ट हुआ था जिसमें एक वकील की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












