केजरीवाल ने दी किरण बेदी को बहस की चुनौती

इमेज स्रोत, PTI
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर किरण बेदी को बधाई दी है.
केजरीवाल ने ट्वीट करके बेदी को बधाई दी है, साथ ही उन्हें पब्लिक डिबेट की चुनौती भी दी है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया है, "किसी निष्पक्ष व्यक्ति द्वारा संचालित पब्लिक डिबेट में शामिल होने के लिए मैं आपको निमंत्रित करता हूं और इसका हर जगह प्रसारण होना चाहिए."
लेकिन किरण बेदी ने स्पष्ट किया है कि वे विधानसभा में बहस के लिए तैयार हैं, बाहर नहीं.

इमेज स्रोत, Twitter
इतना ही नहीं, अरविंद केजरीवाल ने किरण बेदी से एक दिलचस्प गुजारिश भी की है.
बधाई भी, चुनौती भी
केजरीवाल ने ट्वीट किया है, "किरण जी, मैं आपको ट्विटर पर फॉलो करता रहा हूं लेकिन अब आपने मुझे ब्लॉक कर दिया है, कृप्या मुझे अनब्लॉक करें."
इसके जवाब में किरण बेदी ने कहा, "मैंने उन्हीं को ब्लॉक नहीं किया है, कई लोगों को किया है, जो निगेटिवेटी फ़ैलाते हैं, अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं."

इमेज स्रोत, PTI
अरविंद केजरीवाल पहले कह चुके हैं कि उन्होंने किरण बेदी से राजनीति में आने के लिए मनाने की कोशिश की थी, लेकिन तब किरण बेदी ने इनकार कर दिया था.
लेकिन अब किरण बेदी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है और पार्टी ने उन्हें राज्य में मुख्यमंत्री के दावेदार के तौर पर पेश किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












