दिल्ली: कांग्रेस को झटका, तीरथ बीजेपी में

कृष्णा तीरथ

इमेज स्रोत, Photo Division

मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रहीं कृष्णा तीरथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इसे कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

कृष्णा तीरथ यूपीए सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की कैबिनेट मंत्री थीं.

उन्होंने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात के बाद भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने की घोषणा की.

हालांकि भारतीय जनता पार्टी में कृष्णा तीरथ की क्या भूमिका होगी, ये अभी तय नहीं है.

बेख़बर माकन

इमेज स्रोत, PTI

तीरथ ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा, "पार्टी के अंदर मेरी भूमिका का निर्धारण अमित शाह करेंगे, लेकिन मैं आम लोगों के लिए काम करूंगी."

तीरथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा ठीक उस वक्त हुई, जब कांग्रेस नेता अजय माकन प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे.

उन्हें तीरथ के क़दम के बारे में कोई अंदाज़ा नहीं था.

हालांकि तीरथ के बीजेपी में शामिल होने पर माकन ने कहा, "ये बीजेपी की घबराहट को दर्शाता है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>