पहले बेदी, फिर इल्मी और अब बिन्नी

विनोद कुमार बिन्नी, दिल्ली, भाजपा

इमेज स्रोत, Vinod Kumar Binni FB

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता विनोद कुमार बिन्नी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.

'आप' की पूर्व नेता शाज़िया इल्मी के भाजपा में शामिल होने के दो दिन बाद ही बिन्नी ने भी पाला बदल लिया है. हालांकि बिन्नी को पहले ही 'आप' ने पार्टी के ख़िलाफ़ गतिविधियों के लिए निकाल दिया था.

उन्होंने 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

दल-बदल जारी

राजधानी दिल्ली में स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में हुए एक औपचारिक समारोह में बिन्नी के भाजपा में शामिल होने की घोषणा की गई.

बिन्नी भाजपा में शामिल

इमेज स्रोत, pti

पूर्व आईपीएस अफ़सर किरण बेदी भी कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुई हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख़ों के एलान के बाद से ही पाला बदलने और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है.

दिल्ली विधानसभा के लिए सात फ़रवरी को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 10 फ़रवरी को होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)