यूरोपीय संघ ने भारतीय आम पर लगी रोक हटाई

इमेज स्रोत, AFP
भारत के रसीले आम एक बार फिर यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के लोगों के खाने की मेज पर होंगे.
यूरोपीय संघ ने पिछले साल मई में भारत के आम प्रतिबंध लगाया था जो आज हटा लिया गया है.
भारत से भेजी गई आम की खेप में मक्खियों के पाए जाने के बाद 28 देशों के इस संगठन ने इसके आयात पर रोक लगा दी थी.
कुछ चीज़ों पर प्रतिबंध जारी

इमेज स्रोत, AFP
यूरोपीय आयोग की एक समिति ने प्रतिबंध हटाने के पक्ष में मतदान किया है.
हालाँकि भारतीय आम के लिए यूरोप सबसे बड़ा बाज़ार नहीं है लेकिन इससे आम की पैदावार और व्यापार से जुड़े लोगों को फ़ायदा ज़रूर होगा.
पर बैंगन, दो तरह के स्क्वॉश और खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाली एक तरह की पत्ती पर लगी यूपीय संघ की रोक बरकरार रहेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








