ब्रसेल्सः कटौती के ख़िलाफ़ हिंसक प्रदर्शन

ब्रसेल्स में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में सरकारी ख़र्च में कटौती के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दंगारोधी पुलिस ने आँसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया है.

बेल्जियम की नई सरकार ने यूरोपीय संघ के खर्च में कटौती के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पेंशन की उम्र बढ़ाने, वेतन रोकने और जनहित की सेवाओं में कटौती का फ़ैसला किया है.

इसके विरोध में श्रमिक संगठनों ने प्रदर्शनों का फ़ैसला लिया है.

गुरुवार को एक लाख से अधिक लोगों ने ब्रसेल्स में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.

हालांकि शांतिपूर्ण रहे इस प्रदर्शन का अंत हिंसा में हुआ और प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आँसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा.

ब्रसेल्स में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, गुरुवार को हुए प्रदर्शनों में लाखों श्रमिकों ने हिस्सा लिया.

गुरुवार को ब्रसेल्स में हुए प्रदर्शन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से बेल्जियम में हुए सबसे बड़े प्रदर्शनों में से एक बताए जा रहे हैं.

प्रदर्शनों में शामिल होने वाले लाखों लोगों में स्टील उद्योग से जुड़े कर्मचारी, डॉक्टर और शिक्षक भी शामिल थे.

इस बीच, प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल की नई सरकार ने श्रमिक संघों से बातचीत शुरू कर दी है.

बेल्जियम की गठबंधन सरकार का कहना है कि वित्तीय घाटे को कम करने और यूरोपीय संघ के दिशानिर्देशों के भीतर रहने के लिए बदलाव ज़रूरी है.

सरकार के फ़ैसले के विरोध में श्रमिक संघों ने सिलसिलेवार प्रदर्शन करने की योजना बनाई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>