मुजफ्फरपुर हिंसा: 14 लोग गिरफ़्तार

पुलिस

इमेज स्रोत, Reuters File Photo

    • Author, नीरज सहाय
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले के सरैया थाना स्थित अजीज़पुर गाँव में एक अपहृत युवक का शव मिलने के बाद भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया.

बिहार के अतिरिक्त पुलिस महानिदेश (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि समूचा प्रकरण मुसलमान लड़की और हिंदू लड़के के बीच प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.

भारतेंदु साहनी नाम के लड़के का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. शव मिलने के बाद स्थानीय अनियंत्रित भीड़ ने कई मकानों को आग के हवाले कर दिया. जिसमें चार लोगों की जलकर मौत हो गई.

इस मामले में 14 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पड़ोसी ज़िलों से भी सुरक्षा कर्मियों को बुला लिया गया है.

पुलिसबल तैनात

बिहार पुलिस

इमेज स्रोत, bihar police

बिहार सरकार की ओर से गृह सचिव सुधीर कुमार और एडीजी पुलिस मुख्यालय गुप्तेश्वर पांडेय के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर दी गई है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मृतक छात्र भारतेंदु बहिलवारा माली टोला के कमल सहनी का पुत्र था.

सरैया थाना में गुम छात्र के पिता ने अपहरण से संबंधित प्राथमिकी 11 जनवरी को दर्ज कराई थी.

प्राथमिकी में अजीतपुर गाँव के मोहम्मद वासी अहमद के पुत्र सदाक़त अली को नामज़द अभियुक्त बताया गया है.

स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी गाँव में कैम्प कर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>