गुजरातः सांप्रदायिक दंगे में दो की मौत

गुजरात, पुलिस, भारत (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, AP

    • Author, अंकुर जैन
    • पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

गुजरात के भरूच में सांप्रदायिक दंगे में दो लोगों की मौत हो गई और अन्य 22 घायल हैं.

एक घायल को गंभीर हालत में सूरत के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. दो पुलिसकर्मी भी ज़ख़्मी हुए हैं.

भरूच के पुलिस अधीक्षक बिपिन आहिरे ने बताया, "बुधवार दोपहर को भरूच ज़िले के अम्बेटा में दो व्यक्तियों के बीच एक दूसरे को आँखें दिखाने की बात ने थोड़ी देर में सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया."

उन्होंने बताया, "इसके बाद नज़दीकी इलाक़े हासोत में भी दंगे शुरू हो गए. पथराव और आगजनी को काबू करने के लिए हमें आंसू गैस के गोले दागने पड़े. अभी हालात नियंत्रण में हैं."

आहिरे ने बताया कि इलाके में छह एसआरपी और एक रैपिड एक्शन फ़ोर्स की टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

अम्बेटा निवासियों ने पुलिस को बताया कि विवाद एक छोटे लड़के के पतंग पकड़ने से शुरू हुआ और फिर बढ़कर सांप्रदायिक हिंसा में तब्दील हो गया.

गुजरात में मकर सक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने का चलन है.

एफ़आईआर और गिरफ़्तारी

पतंग विक्रेता

इमेज स्रोत, Getty

आहिरे ने बताया, "हमने पाँच एफ़आईआर दर्ज की हैं और 17 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है."

पुलिस ने यह भी बताया कि इलाके में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिससे तनाव बना हुआ है.

भरूच में पिछले साल नवंबर में भी मुहर्रम के दौरान मामूली विवाद के बाद कौमी दंगे भड़के थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>