भाजपा में शामिल हुईं किरण बेदी

इमेज स्रोत, KIRAN BEDI
दिल्ली में विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं.
दिल्ली विधानसभा चुनावों में सात फ़रवरी को मतदान होना है और 10 फ़रवरी को मतगणना होगी.
किरण बेदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं.
किरण बेदी ने एसएमएस भेजकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
चुनाव लड़ेंगी बेदी
अमित शाह ने कहा कि किरण बेदी दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि किस सीट से चुनाव लड़ेंगी यह अभी तय नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फ़ैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा.

इमेज स्रोत, AFP
यह पूछे जाने पर कि किरण बेदी को किसकी टक्कर में लाया गया है, अमित शाह ने कहा, “किरण बेदी को किसी को टक्कर देने नहीं, बल्कि अव्यवस्था को दूर करने के पार्टी के लक्ष्य में साथ देने भाजपा में आई हैं.”
अमित शाह ने कहा कि किरण बेदी के शामिल होने से दिल्ली में भाजपा संगठन मजबूत होगा.
किरण बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री की लीडरशिप से प्रेरित होकर वो भाजपा में आई हूं.
उन्होंने कहा, "मुझे 40 साल का अनुभव है और हम टीम वर्क के सहारे दिल्ली को दुनिया की नंबर वन राजधानी बना सकते हैं."
कभी लोकपाल के मुद्दे पर किरण बेदी अन्ना आंदोलन में अरविंद केजरीवाल के साथ थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












