मोदी ओबामा के आसमान छूते पेंच

इमेज स्रोत, Getty

मकर संक्रांति के मौके पर देश भर में नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाली पतंग की धूम देखने को मिली है.

अहमदाबाद से अमृतसर तक और पटना से हैदराबाद तक, हर ओर नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाली पतंग बिक रही है.

इमेज स्रोत, Niraj Sahai

पटना के एक पतंग विक्रेता दुकानदार राधेश्याम चौरसिया ने नीरज सहाय के सात बात करते हुए दावा किया, "मकर संक्रांति के मौके पर मोदी की तस्वीरों वाली एक करोड़ से ज़्यादा पतंगे बेच चुका हूं."

इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि होंगे. उनकी भारत यात्रा को देखते हुए मोदी और ओबामा की तस्वीरों वाली पतंगें बाज़ार में छाई हुई हैं.

इमेज स्रोत, Getty

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का संबोधन, "केम छो, मिस्टर प्राइम मिनिस्टर" पतंगों पर भी छाया हुआ है.

वहीं पंजाब के अमृतसर की पतंग दुकानों पर भी नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाली पतंग की भरमार दिख रही है.

इमेज स्रोत, Getty

मोदी की तस्वीरों वाली पतंगों पर अच्छे दिन आ गए हैं, या फिर महानायक जैसे संबोधन भी देखने को मिल रहे हैं.

अमूमन हर साल मकर संक्रांति के मौके पर फ़िल्मी सितारों वाली पतंगों की धूम हुआ करती थीं, लेकिन इस साल मोदी के जादू के सामने सब फीके नजर आ रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty

इन पतंगों की क़ीमत पांच रुपये से लेकर 300 रुपये तक बताई जा रही है. बच्चों से लेकर युवाओं तक में मोदी के तस्वीर वाली पतंग लेने की होड़ दिख रही है.

इमेज स्रोत, Niraj Sahai

देश में चीनी धागे वाले मांझा की बिक्री पर रोक लगी हुई है, लेकिन देश के कई हिस्सों में इसे भी धड़ल्ले से बेचा गया.

इस साल 14 जनवरी के साथ साथ 15 जनवरी को भी मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है और इस मौके पर पतंगबाजी की भी धूम देखने को मिल रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>