न्यूज़ अलर्ट: प्रवासी भारतीय दिवस आज से

इमेज स्रोत, BBC World Service

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में आज से 13वां प्रवासी भारतीय दिवस शुरू हो रहा है.

कहा जा रहा है कि चार दिन चलने वाले इस समारोह में विभिन्न व्यवसाय से क़रीब 500 बैठकें होंगी.

प्रवासी दिवस के तुरंत बाद वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम भी होना है जिसमें दुनिया भर से आए गुजराती व्यवसायी मुलाक़ातें करते हैं और राज्य में निवेश की संभावनाएं तलाशते हैं.

उधर पश्चिम बंगाल में भी ऐसा ही आयोजन हो रहा है जिसे बंगाल ग्लोबल बिज़नेस समिट का नाम दिया गया है.

सुनंदा पुष्कर की 'हत्या'

इमेज स्रोत,

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत को अब पुलिस ने हत्या क़रार देते हुए मामला दर्ज किया है.

पहले पुलिस ने पुष्कर की मौत को आत्महत्या बताया था लेकिन अब क़रीब एक साल के बाद पुलिस ने कहा है कि सुनंदा की हत्या की गई थी.

इस मामले में अब कई और कोण जुड़ने की संभावना है और इस ख़बर पर हमारी रहेगी नज़र.

शेयर बाज़ार

इमेज स्रोत, PA

मुंबई शेयर बाज़ार में मंगलवार की रिकार्ड गिरावट के बाद देखना है कि बुधवार को बाज़ार क्या रुख़ लेता है.

यूरो की घटती क़ीमत के कारण भारतीय शेयर बाज़ार गिरा था और आशंका है कि आज भी शेयर बाज़ार नीचे जाएगा.

मंगलवार को कई अन्य एशियाई देशों के शेयर बाज़ार में भारी गिरावट देखी गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>