बिहार: जनता, जूता और जीतन

जीतन राम मांझी

इमेज स्रोत, PIB

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर एक युवक ने जूता फेंकने की कोशिश की.

घटना के फ़ौरन बाद पुलिस ने अमितोष कुमार नाम के इस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

पटना एसएसपी जीतेंद्र सिंह राणा ने बताया कि ये शख़्स छपरा का रहने वाला है.

जीतन राम मांझी

इमेज स्रोत, PTI

घटना, पटना में मुख्यमंत्री के जनता दरबार के दौरान घटी.

जब पुलिस, उसे पकड़कर थाने ले जा रही थी उस दौरान उसने मीडिया को बताया कि वो दो-तीन सालों से जनता दरबार में आ रहा था और अपनी बात पर सुनवाई ना होने की वजह से बेहद परेशान था.

अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि उस युवक की क्या मांग थी?

उसने मुख्यमंत्री के जनता दरबार को एक 'ढोंग' बताया और जीतन राम मांझी पर 'जातिगत राजनीति' करने का आरोप लगाया.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)