'पीके' का विरोध: अहमदाबाद में हुई तोड़फोड़

'पीके'

इमेज स्रोत, UTV

    • Author, अंकुर जैन
    • पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

आमिर ख़ान और राजकुमार हिरानी की फ़िल्म 'पीके' के विरोध में गुजरात के अहमदाबाद में बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और तोड़ फोड़ भी की.

शहर के सिटी गोल्ड और शिव मल्टीप्लेक्स में जहां पीके की स्क्रीनिंग हो रही थी वहां ये लोग पहुंच गए और फ़िल्म के निर्देशक और अभिनेता आमिर ख़ान के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की.

विरोध कर रहे लोगों का आरोप था कि फ़िल्म में हिंदू धर्म की भावनाओं को 'ठेस' पहुंचाई गई है.

पुलिस ने विरोध कर रहे कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

अनुष्का शर्मा और आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, HOTURE

इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों ने आमिर ख़ान के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की.

पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी फ़ुटेज़ भी लिया है.

ख़बर लिखे जाने तक इन दोनों मल्टीप्लेक्स में फ़िल्म की स्क्रीनिंग दोबारा शुरू नहीं हुई है.

इसके अलावा अहमदाबाद में बाक़ी उन सभी सिनेमाघरों में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है, जहां पीके दिखाई जा रही है

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)