दिल्ली: अवैध कॉलोनियों को वैध बनाने को मंज़ूरी

इमेज स्रोत, PIB
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मौजूदा प्रावधानों में संशोधन करते हुए दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का फ़ैसला लिया गया है.
केंद्र सरकार ने एक जून, 2014 तक की कॉलोनियों को नियमित करने का फ़ैसला लिया है.
पहले 31 मार्च, 2002 तक की कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया चल रही थी.
समय सीमा बढ़ाए जाने से करीब 895 नई कॉलोनियों को फ़ायदा होगा.
इसे दिल्ली विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.
बदलावों को मंज़ूरी

इमेज स्रोत, Getty
इतना ही नहीं कैबिनेट की बैठक में भूमि अधिग्रहण विधेयक में बदलावों को मंज़ूरी दे गई है.
पीटीआई के मुताबिक वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया को बताया, "भूमि अधिग्रहण विधेयक में राज्यों के साथ काफी विचार विमर्श के बाद बदलाव किए गए हैं."
अरुण जेटली ने भरोसा दिलाया कि इन बदलावों में किसानों के हित और औद्योगिक विकास में संतुलन रखा गया है.
सरकार की ओर से कहा गया है कि किफ़ायती दरों पर घर बनाने, औद्योगिक कॉरीडोर के गठन, पब्लिक-प्राइवेट साझेदारी और गांवों में बुनियादी ढांचे के विकास पर ज़ोर दिया गया है.
संशोधन के मुताबिक इसके अलावा रक्षा परियोजनाओं में इस्तेमाल के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है जबकि मुआवज़े की दर ऊंची रखी गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












