असम: क्या ज़मीन है बोडो विवाद की जड़?

इमेज स्रोत, AFP
- Author, संजय हज़ारिका
- पदनाम, पूर्वोत्तर मामलों के जानकार, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
असम में ताज़ा हिंसा में 70 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. इस संख्या के और बढ़ने की आशंका है.
बोडो अलगाववादियों ने मंगलवार को असम के सोनितपुर और कोकराझार ज़िले में 52 आदिवासियों को मार डाला था.
इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए. इस हिंसा के क्या कारण हैं ?
पढ़ें विश्लेषण

इमेज स्रोत, Reuters
असम की ताज़ा हिंसा पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ़ बोडोलैंड (एनडीएफ़बी) के ख़िलाफ़ चल रहे अभियान के जवाब में हुई है.
अभियान के दौरान हाल ही में इस गुट के कुछ नेता और कार्यकर्ता मारे गए थे. इसके बाद गुट ने धमकी दी थी कि "ऐसा होता रहा तो हम ऐसा सबक़ सिखाएंगे कि आप भूल नहीं पाएंगे."
इसके बाद यह घटना हुई. बच्चों, महिलाओं और निर्दोष पुरुषों को मारना मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है. यह बात केवल ताबिलान पर ही लागू नहीं होती.
यह घटना पिछले हफ़्ते पाकिस्तान में हुई वारदात जितनी ही भयानक है.
एनडीएफ़बी अरुणाचल प्रदेश और भूटान सीमा के पास अधिक सक्रिय है. यहीं से वो अपनी गतिविधि चलाते हैं.
20 साल पहले

इमेज स्रोत, AP
इस हत्या के पीछे कोई आर्थिक कारण नहीं है. यह एक तरह का आतंक फैलाने का संकेत है.
इससे पहले असम में मुसलमानों और बोडो के बीच हिंसक संघर्ष हुए हैं. आदिवासियों को निशाना बनाने की मिसालें कम रही हैं.
असल में बोडो इलाक़े में 20 साल पहले जब ऐसी वारदात हुई थी, तो उसमें संथाल आदिवासियों को निशाना बनाया गया था.
वो आदिवासी अभी भी शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं. यह एक अनसुलझा विवाद है.
कारण

इमेज स्रोत, Getty
लोग चाहते हैं कि जिस ज़मीन पर आदिवासी हैं, वो वहां से हट जाएं. यह भी एक कारण हो सकता है.
एक बड़ा कारण बदले की कार्रवाई हो सकती है.निचले असम में आदिवासियों और बोडो लोगों के बीच संघर्ष की भी ख़बरें आ रही हैं.
हाल ही में असम में एक गैर बोडो उम्मीदवार ने बोडो उम्मीदवार को हरा दिया था क्योंकि सारे लोग इकट्ठा हो गए थे.

इमेज स्रोत, AFP
अगर अभी भी केंद्र और राज्य सरकारें हिंसा पर काबू नहीं कर पाईं, तो हालात और गंभीर होंगे.
असम और उत्तर पूर्व में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं. इसे मानवता के ख़िलाफ़ अपराध के रूप में लेना चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












