उमर अब्दुल्ला सोनावर सीट से हारे

उमर अब्दुल्ला

इमेज स्रोत, PTI

भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर और झारखंड राज्यों में विधानसभा की मतगणना के शुरुआती रुझान और नतीजों के साथ ही नेताओं की प्रतिक्रिया मिलने लगी है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला सोनावर से चुनाव हार गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ''सोनावर में जीत के लिए अशरफ़ मीर को बधाई. मैं उन्हें अगले छह वर्ष के लिए शुभकामनाएं देता हूं. अब वह मेरे स्थानीय विधायक हैं.''

झारखंड में नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PTI

बारामूला से कांग्रेस नेता सैफ़ुद्दीन सोज़ के बेटे सलमान अनीस सोज़ चुनाव हार गए हैं.

इस सीट पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के जावेद बेग़ चुनाव जीत गए हैं. अनीस सोज़ ने ट्वीट किया है, ''बारामूला में जीत के लिए जावेद बेग़ को बधाई. बारामूला के मतदाताओं का बहुत-बहुत शुक्रिया. कड़ी मेहनत के लिए मेरे कार्यकर्ताओं का भी शुक्रिया.''

कमलनाथ

इमेज स्रोत, Getty

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की बढ़त पर राज्य में पार्टी प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने रुझानों को कांग्रेस के लिए झटका बताया है.

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के प्रदर्शन पर पार्टी नेता कमलनाथ का कहना है, ''कांग्रेस की हालत ख़राब नहीं है. जम्मू कश्मीर में हम वहीं है जहां पहले थे.''

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ का कहना है, ''झारखंड और जम्मू कश्मीर दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है.''

राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, AFP

वहीं भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इन रुझानों को 'गुड गवर्नेंस' से जोड़ा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>