असम में कई चरमपंथी हमले, 44 की मौत

इमेज स्रोत, EPA
असम में पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ सोनितपुर और कोकराझार ज़िले में हुए कई संदिग्ध चरमपंथी हमलों में 44 लोग मारे गए हैं.
असम पुलिस के आईजी (कानून व्यवस्था) एसएन सिंह ने बीबीसी को जानकारी दी.
पुलिस ने इन हमलों के लिए प्रतिबंधित संगठन एनडीएफ़बी को ज़िम्मेदार ठहाया है.
एसएन सिंह का कहना है कि पुलिस के अभियान में सोमवार को एनडीएफबी के दो अहम नेता मारे गए जिसका बदला लेने के लिए ये हमले किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि ये हमले दूरदराज के इलाकों में किए गए हैं. पुलिस को दिन में ऐसी कुछ सूचना मिली थी लेकिन उस पर कार्रवाई करने के लिए समय कम था, इसलिए पुलिस उन जगहों पर पहुंच नहीं पाई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








