कितनी ख़ूबसूरत ये तस्वीर है...

कश्मीर गैलरी, झील, नाव
    • Author, देवाशीष कुमार
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिन्दी

कश्मीर घाटी में सर्दी अचानक से बढ़ गई है. रातें सर्द से और अधिक सर्द होने लगी हैं.

मौसम विभाग के हिसाब से शनिवार रात को श्रीनगर का तापमान शून्य से 4.4 डिग्री नीचे था.

डल झील के कई हिस्से कई दिन पहले से जमने लगे थे.

लेकिन एक दिन सुबह-सुबह जब मैं वहां पहुंचा और शिकारे पर सवार हो डल की सैर को निकला तब भी डल के कई सुंदर रंग मुझे देखने को मिले. सब अलग-अलग.

 कश्मीर गैलरी, प्रवासी चिड़िया

एक तरफ़ विदेशों से प्रवासी पक्षी सर्दियों की सुबह चारा ढूंढने को निकली थीं.

तो दूसरी तरफ़ सब्ज़ी वाले इसे शिकारे में सब्ज़ी लेकर अपनी मंज़िल को जा रहे थे.

कश्मीर गैलरी, झील, नाव

किसी ने बताया कि चंद दिनों पहले ही वहां किसी फ़िल्म की शूटिंग हुई थी. जिसमें प्लास्टिक के फूलों को एक शिकारे में डालकर गर्मी का शॉट लिया गया था.

वहीं शूटिंग में सब्ज़ी से लदे शिकारे दिखाने की बात भी उसी व्यक्ति ने मुझे बताई. लेकिन मेरे सामने तो जो हो रहा था वो वास्तविक था. उसे कोई डायरेक्ट नहीं कर रहा था.

इस मौसम में कश्मीर में सैलानियों का आना गर्मियों की तुलना में कम होता है.

कश्मीर गैलरी, नाव, झील

पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बार उतने सैलानी नहीं आए हैं, जितने पिछले सालों में आते रहे हैं.

कश्मीर गैलरी, डल झील

लेकिन सैलाब में बर्बाद हो गई डल झील, जिसके सामने की सड़क ख़बरों के मुताबिक़ डूब गई थी और कई हाउस बोट भी तहस-नहस हो गए थे, फिर से ख़ूबसूरत हो चली है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>