तेलंगाना: स्वाइन फ़्लू से तीन की मौत

इमेज स्रोत, AP
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
हैदराबाद में पिछले दो दिनों में स्वाइन फ्लू से तीन लोगों की मौत होने के बाद तेलंगाना सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं.
तेलंगाना सरकार में स्वाइन फ्लू मामलों से जुड़े अधिकारी डॉक्टर के शुभाकर कहते हैं, ''लोगों को घबराने की ज़रूरत बिलकुल नहीं है. ये ज़रूरी नहीं कि सर्दी और बुखार का कारण स्वाइन फ्लू ही हो. ज़रूरत बस इस बात की है कि सर्दी बुखार पर कड़ी नज़र रखी जाए.’’
पिछले 12 महीनों में तेलंगाना में स्वाइन फ्लू के 54 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से आठ मरीज़ों की मौत हुई है.
डॉक्टर शुभाकर ने बताया कि इन आठ लोगों में से तीन की मौत पिछले 48 घंटों के दौरान हुई.
उन्होंने ये भी बताया कि पिछले एक हफ्ते में स्वाइन फ्लू के दर्जनों मामले रिपोर्ट किए गए हैं जबकि आठ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सर्दी और ज़ुकाम

इमेज स्रोत, BBC World Service
स्वाइन फ्लू से मरने वाले तीन मरीज़ों में से एक 25 साल और दूसरी 42 साल की महिला हैं. दोनों को बेहद गंभीर हालत में हैदराबाद अस्पताल में भर्ती किया गया था.
<link type="page"><caption> पढ़ेंः स्वाइन फ़्लू का भारतीय टीका तैयार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2010/06/100603_swineflu_vaccine_vv.shtml" platform="highweb"/></link>
जबकि तीसरे मरीज़ की मौत दो अस्पतालों में इलाज के बाद हुई.
डॉक्टर शुभाकर ने बताया, ''जाड़े के मौसम के कारण स्वाइन फ्लू का वायरस बेहद सक्रिय हो जाता है. खांसी, जुकाम, सिरदर्द और गले में खराश जैसे लक्षणों के प्रति सतर्क रहने की ज़रूरत है. इन लक्षणों को नज़रअंदाज़ ना करें क्योंकि ऐसा करने से श्वसन प्रणाली पर दबाव पड़ता है .’’

इमेज स्रोत, Reuters
वे इस बात से सहमत हैं कि हैदराबाद के कुछ इलाकों में 'टैमीफ्लू' की गोलियां बांटी जा रही हैं जबकि इसकी कोई ज़रूरत नहीं थी.
<link type="page"><caption> पढ़ेंः स्वाइन फ़्लू पर सवाल जवाब</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2009/08/090810_swineflu_factsheet_ac" platform="highweb"/></link>
उन्होंने बताया, ''ये दवाई फ्लू के मरीज़ों को दी जाती है. जबकि फ्लू से बचने के लिए निजी डॉक्टर या अस्पताल से टीकाकरण करवाने की ज़रूरत है.’’
डायबिटीज़, उच्च रक्तचाप, दिल की बीमारी, अस्थमा, और कैंसर के मरीज़ो तथा 5 साल से कम उम्र के बच्चों को इस वायरस के प्रति सबसे ज़्यादा संवेदनशील माना गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












