संदिग्ध ने माना 'आईएस अकाउंट चलाता था'

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिस पर कथित तौर पर इस्लामिक चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ा एक ट्विटर अकाउंट चलाने का शक है.
कर्नाटक के डीजीपी एल पचाऊ ने 24 वर्षीय युवक महेदी मसरूर विश्वास को हिरासत में लेने की जानकारी दी है.
ब्रिटेन के 'चैनल 4' ने दावा किया है कि बेंगलुरू से एक व्यक्ति सोशल मीडिया के ज़रिए 'इस्लामिक स्टेट' के पक्ष में प्रचार करके उसके लिए भर्ती अभियान चला रहा था.
पचाऊ ने बताया कि संदिग्ध का संबंध पश्चिम बंगाल है और वो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता है.
पुलिस के मुताबिक़ संदिग्ध ने आईएस से जुड़ा ट्विटर अकाउंट चलाने की बात स्वीकार कर ली है.
डीजीपी पचाऊ ने बताया कि इस ट्विटर अकाउंट को लगभग 17 हजार लोग फॉलो करते हैं, जिसके ज़रिए लोगों को चरमपंथी संगठन से जुड़ने को कहा जाता था.
मेहदी मसरूर विश्वास को भारत के खिलाफ़ युद्ध छेड़ने और ग़ैर कानूनी गतिविधियां चलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












