आगरा: 'हिन्दू' बनाने वाले पर इनाम

धर्म परिवर्तन
    • Author, सलमान रावी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, आगरा (उत्तर प्रदेश) से

जबरन धर्म परिवर्तन के आरोपों के बाद शुक्रवार को आगरा ज़िला प्रशासन ने अभियु्क्तों के ख़िलाफ़ छापामारी शुरू कर दी है. पुलिस ने घटना में मुख्य अभियुक्त बनाए गए फ़रार नन्द किशोर वाल्मीकि की जानकारी देने पर 5000 रुपए इनाम की घोषणा की है.

इससे पहले मुस्लिम संगठनों ने प्रशासन को अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने के लिए 72 घंटों का अल्टीमेटम दिया था जिसकी मियाद शनिवार को ख़त्म हो रही है.

वेदनगर की झोंपड़पट्टी में रहने वाले कबाड़ चुनने वाले लोगों ने वाल्मीकि पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. बस्ती में रहने वाले इस्माइल शेख़ की शिकायत पर वाल्मीकि के ख़िलाफ़ एक एफ़आईआर दर्ज की गयी है.

धर्म परिवर्तन

पिछले सोमवार को वेदनगर में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने कथित रूप से मुसलमानों के धर्म परिवर्तन के लिए एक अनुष्ठान आयोजित किया था.

आरोप है कि बस्ती में रहने वाले गरीब मुसलमानों को राशन कार्ड सहित अन्य सुविधाएं दिलाने का लालच दिया गया.

हालांकि वेदनगर बस्ती में हुए अनुष्ठान में हिंदूवादी संगठनों के तीस से चालीस कार्यकर्ता शामिल थे, मगर पुलिस की एफ़आईआर में सिर्फ वाल्मीकि का ही नाम लिखा है जिससे मुस्लिम संगठन नाराज़ हैं.

अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में शामिल कुछ नाम एफ़आईआर में जोड़े जायेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)