गीता 'राष्ट्रीय ग्रंथ' क्यों, कैसे: स्वामी

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, ज़ुबैर अहमद
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को लाल किला मैदान में गीता की '5151वीं वर्षगांठ' पर कहा था कि इसे राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की बस औपचारिकता मात्र बाक़ी है.

इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी की पहली प्रतिक्रिया यही थी, "ये कैसे हो सकता है?"

इस मुद्दे पर सुब्रमण्यम स्वामी ने बीबीसी हिंदी से कहा, "राष्ट्रीय गान जन गण मन और राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की तरह गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ नहीं बनाया जा सकता. ऐसा करने के लिए संविधान में लिखे धर्मनिरपेक्ष शब्द को हटाना पड़ेगा. "

<link type="page"><caption> सुब्रमण्यम स्वामी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/07/120701_swami_sonia_kalam_vv.shtml" platform="highweb"/></link> के मुताबिक भगवत गीता एक ऐसा ग्रंथ है, जिसे दुनिया भर में कई लोग पढ़ते हैं.

हिंदुस्तान की संस्कृति

इमेज स्रोत, BBC World Service

स्वामी ने गीता को अनिवार्य बनाए जाने का विरोध करते हुए कहा, "मैं तो कभी पक्ष में नहीं हो सकता हूं कि कभी कोई धार्मिक पुस्तक को अनिवार्य बनाया जाए. सम्मान करना दूसरी बात है और सम्मान तो लोग गीता का वैसे भी करते हैं."

स्वामी ने कहा है, "उनसे जब बात होगी तो पूछूंगा कि ऐसा किस तरह से करेंगे क्योंकि इसे क्रियान्वित करने के लिए संविधान में कोई प्रावधान नहीं है."

सुब्रमण्यम स्वामी के मुताबिक, " हिंदुस्तान एक संस्कृति है. हिंदू धर्म ही एकमात्र धर्म है जो यह कहती है कि सभी धर्मों से भगवान प्राप्त हो सकता है.''

<bold> (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>