चरमपंथी हमले के साये में मोदी का दौरा

इमेज स्रोत, EPA
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को भारत प्रशासित कश्मीर के सांबा और श्रीनगर में दो चुनावी रैलियां हैं.
दोपहर 12.30 बजे मोदी सांबा में रैली को संबोधित करने के बाद श्रीनगर रवाना होंगे और वहां अपराह्न दो बजे शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में चुनावी सभा करेंगे.
राज्य में 25 नवंबर और दो दिसंबर को हुए दो चरणों में रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया था.
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के लिए ज़रूरी 44 सीटों के आंकड़े को पाने के लिए राज्य में बहुत आक्रामक प्रचार में जुटी हुई है. यहां विधानसभा की कुल 87 सीटें हैं.
शांति का पैग़ाम

इमेज स्रोत, EPA
पार्टी की योजना है कि श्रीनगर रैली में एक लाख लोग जमा हों और इसके लिए स्थानीय नेताओं को ज़िम्मेदारी दी गई है.
रैली की ज़िम्मेदारी सम्भाल रहे भाजपा नेता अल्ताफ़ ठाकुर ने बीबीसी को बताया कि लोगों को रैली स्थल तक लाने के लिए तीन हज़ार बसों को किराये पर लिया गया है.
आने वाले लोगों को असुविधा न हो इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को थोड़ा 'अदृश्य' रखा गया है.
दिलचस्प बात है कि अपने प्रचार अभियान में भाजपा अनुच्छेद 370 और अफ़स्पा जैसे मुद्दों से खुद को दूर ही रखा है. हालांकि भाजपा को घेरने के लिए नेशनल कांफ्रेंस का पूरा जोर अनुच्छेद 370 पर ही रहा है.
जबकि भाजपा का कहना है कि इस मुद्दे पर बहस जारी है और इसे चुनावी प्रचार में लाने की ज़रूरत नहीं है.
ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि प्रधानमंत्री आज की रैली में पाकिस्तान को चरमपंथ का बढ़ावा देना बंद करने के लिए कह सकते हैं और कश्मीर में शांति स्थापित करने का पैग़ाम दे सकते हैं.
श्रद्धांजलि

इमेज स्रोत, AP
तीन दिन पहले ही बारामुला ज़िले के उरी सेक्टर में एक सैन्य शिविर पर चरमपंथी हमला हुआ था, जिसमें 23 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. इस हमले में सभी छह चरमपंथी मारे गए थे.
प्रधानमंत्री पिछले दिनों मारे गए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए सेना के बदामी बाग मुख्यालय जाएंगे.
तीसरे चरण में नौ दिस्म्बर को 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा- उरी, राफ़ियाबाद, सोपोर, संग्रामा, बारामुला, गुलमर्ग, पट्टन, छदूरा, बड़गाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ़, त्राल, पामपोर, पुलवामा और राजपुरा.
चौथे और पांचवें चरण का मतदान 14 और 20 दिसम्बर को होगा. मतगणना 23 दिसम्बर को होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के<link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












