राहुल ने 'गांव गोद लेने' पर सवाल उठाए

इमेज स्रोत, AP
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदर्श गांव योजना पर सवाल उठाए हैं.
अपने चुनाव क्षेत्र अमेठी में उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसी किसी योजना की बात हो रही है जिसके लिए कोई धन नहीं दिया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से कहा है कि वो आदर्श ग्राम योजना के तहत एक गांव को गोद लें और उनका विकास सुनिश्चित करें.
इस पर राहुल गांधी ने कहा, "दो बातें मेरी समझ में नहीं आ रही है. मेरा काम सबके विकास का है, किसी एक गांव के विकास का नहीं. दूसरा जो योजना शुरू की गई है, उसके लिए कोई पैसा भी नहीं दिया गया है."
'हल नहीं होंगी मुश्किलें'

इमेज स्रोत, AP
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने की ज़रूरत है.
उन्होंने कहा कि सिर्फ़ एक गांव को गोद लेकर उसे आदर्श गांव के तौर पेश करने से देश के लगभग छह लाख गावों के सामने मौजूद मुश्किलें हल नहीं होंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदर्श ग्राम योजना को शुरू करते समय कहा था कि लगभग 800 सांसद अगर 2019 तक तीन गांवों का विकास करेंगे तो इस तरह देश के 2,500 गांवों का विकास हो जाएगा और इस तरह देश की तस्वीर बदली जा सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












