जम्मू-कश्मीर में 71, झारखंड में 65 प्रतिशत मतदान

इमेज स्रोत, EPA
विधानसभा चुनावों के दूसरे दौर में भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में औसतन 71 प्रतिशत और झारखंड में 65 प्रतिशत मतदान हुआ.
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की 18 सीटों के लिए और झारखंड की 20 सीटों के लिए वोट डाले गए.
पिछले विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर की इन सीटों पर 68.79 प्रतिशत मतदान हुआ था.
जबकि 2009 में झारखंड के पिछले विधानसभा चुनावों में इन सीटों पर 58.26 प्रतिशत मतदान हुआ था.
चुनाव आयोग के अनुसार अंतिम आंकड़े आने तक दोनों राज्यों में मतदान का आंकड़ा 1-2 प्रतिशत बढ़ सकता है.
मतदान शांतिपूर्ण
दूसरे दौर में जम्मू-कश्मीर में कुल 175 और झारखंड में 223 उम्मीदवार मैदान में थे.

दिल्ली में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि जम्मू-कश्मीर के पांच ज़िलों में आज मतदान हुआ.
उन्होंने बताया रियासी में 80 प्रतिशत, उधमपुर में 76 प्रतिशत, पुंछ में 75 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 68 प्रतिशत और पुलगाम में 60 प्रतिशत मतदान हुआ.
झारखंड में सिंहभूम पूर्व और सिंहभूम पश्चिम में 69 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जबकि राजधानी रांची में 64.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गुमला में 63.25 प्रतिशत मतदान हुआ.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












