मैंने सबके स्क्रू टाइट किए: मोदी

इमेज स्रोत, EPA
पुंछ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने आते ही स्क्रू टाइट कर दिए हैं और इसलिए सब उन्हें गाली दे रहे हैं.
मोदी ने कहा, "मैंने आते ही सारे स्क्रू टाइट किए हैं और उसके कारण जो सरकार में हैं वो भी मुझे गाली दे रहे हैं और जो विपक्ष में हैं वो भी मुझे गाली दे रहे हैं."
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में चुनाव चल रहे हैं और एक चरण का मतदान हो चुका है.
मोदी ने दावा किया, "जो (विकास) तीस सालों से नहीं हुआ है, अगर मैं वो पाँच सालों में नहीं कर पाऊं तो आप मुझे ज़िम्मेदार ठहराएँ."
भष्टाचार का आरोप
मोदी ने आरोप लगाया कि घाटी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जनता को बहका कर ब्लैकमेल करते हैं.
पुंछ में वोटों की गुहार लगाते हुए मोदी बोले, "आप हमें पूर्ण बहुमत दीजिए, मैं आपको संपूर्ण विकास दूंगा. आज़ादी से अब तक जितना विकास नहीं हुआ है उतना मैं पाँच साल में करके दिखाऊंगा."

इमेज स्रोत, AFP
मोदी ने कहा, "पिछले 50 सालों में जितने रुपए दिल्ली सरकार से यहाँ आए हैं अगर ये सीधे आपके खाते में जमा किए जाते तो आप हिंदुस्तान के सबसे धनी नागरिकों में होते."
मोदी ने सवाल किया, "ये रुपए गए कहाँ, कहाँ गए. आपके पास आए क्या?"
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












