सार्क: बिजली का लेन-देन होगा आसान

सार्क देश, नेपाल
    • Author, संजय ढकाल
    • पदनाम, बीबीसी नेपाली, काठमांडू

दक्षिण एशिया के आठ देशों ने गुरुवार को काठमांडु में सार्क देशों की बैठक में ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता किया.

दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन के सम्मेलन के बाद नेपाल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सभी देशों की आधिकारिक सरकारी और निजी क्षेत्र की उत्पादन इकाइयाँ बिजली ख़रीदने और बेचने के लिए स्वतंत्र होंगी.

प्रवक्ता के अनुसार इस समझौते, जिसे फ़्रेमवर्क एग्रीमेंट कहा जा रहा है, से पूरे क्षेत्र में बिजली की कनेक्टिविटी और ट्रांसमिशन बढ़ेगा. धीरे-धीरे अंतर-क्षेत्रीय कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी. साथ ही धीरे-धीरे बिजली पर लगने वाले कर और शुल्क को ख़त्म कर दिया जाएगा.

सार्क देशों के ध्वज

सार्क में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, बांग्लादेश और भूटान सदस्य हैं.

कई देशों में जल-विद्युत उत्पादन की अपार संभावनाओं के बावजूद इन देशों में ऊर्जा की कमी की समस्या रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>