सुरक्षा से भयभीत हैं मोदी की पत्नी जशोदाबेन

इमेज स्रोत, deepa sidana
- Author, अंकुर जैन
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन सरकारी तौर पर दी गई सुरक्षा से परेशान हैं और अपने अधिकारों के बारे में जानना चाहती हैं.
जशोदाबेन ने मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक से आरटीआई के ज़रिए ये जानकारी मांगी है.
बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, "यदि मुझे सिक्योरिटी दी गई है तो अन्य अधिकार भी मिलने चाहिए."
अपनी आरटीआई अर्ज़ी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का ज़िक्र करते हुए उनका कहना है कि उन्हें अपने सुरक्षा गार्ड्स से डर लगता है.
इससे पहले जशोदाबेन का नाम लोकसभा चुनावों के दौरान चर्चा में आया था जब वडोदरा से चुनाव लड़ रहे नरेंद्र मोदी ने अपने हलफ़नामे में पहली बार ख़ुद को शादीशुदा बताते हुए जशोदाबेन को अपनी पत्नी माना था.
अंकुर जैन की विस्तृत रिपोर्ट पढ़ें
'मुझे सुरक्षा क्यों दी है'

इमेज स्रोत, ANKUR JAIN
रिटायर्ड स्कूल टीचर की ज़िंदगी बसर कर रही जशोदाबेन गुजरात के ईश्वरवाड़ा गांव में अपने भाई के साथ रहती हैं.
अपनी आरटीआई अर्ज़ी में जशोदाबेन, "इंदिरा गांधी पर उनके बॉडीगार्ड्स ने हमला किया था और उन्हें मार दिया था. इस वजह से मुझे मेरा बॉडीगार्ड्स से डर लगता है, इसलिए मुझे इनकी तमाम जानकारी और उन्हें किस ऑर्डर पर मेरे साथ रखा गया है...मुझे उसकी कॉपी दें."
बीबीसी हिंदी से फ़ोन पर बात करते हुए जशोदाबेन ने कहा, "मुझे किस सरकारी ऑर्डर के तहत सुरक्षा दी गई है. मुझे यह प्रोटोकॉल क्यों मिला है? मुझे नियम के हिसाब से न्याय नहीं मिला है. यदि मुझे सिक्योरिटी दी गई है तो अन्य अधिकार भी मिलने चाहिए."
जशोदाबेन ने बीबीसी से कहा, "मुझे सुरक्षा कवच की वजह से बहुत परेशानी होती है, मैं सरकारी बस में सफर करती हूँ और मेरे साथ वाले सुरक्षाकर्मी कार में घूमते हैं. वे लोग साथ में होते हैं तो डर लगता है."

इमेज स्रोत, AP
नरेंद्र मोदी से कोई बातचीत पर जशोदाबेन कहती हैं, "मैंने पहले उन्हें कई बार पत्र लिखा है पर मुझे कभी कोई जवाब नहीं मिला. अगर वह मुझे दिल्ली बुलाएँगे तो मैं तैयार हूँ जाने के लिए."
'लोग मज़ाक उड़ाते हैं'
जशोदाबेन के छोटे भाई अशोक मोदी ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया कि उनकी बहन की सुरक्षा में पांच-पांच गार्ड्स दो शिफ़्टों में तैनात रहते हैं.

इमेज स्रोत, deepa sidana
यह पूछे जाने पर कि जशोदाबेन ने आरटीआई क्यों दाख़िल की है, अशोक मोदी ने कहा, "मेरी बहन को या तो सभी अधिकार मिलने चाहिए. सिक्योरिटी गार्ड्स गाड़ी में घूमते हैं और वे सरकारी बस में सफर करती हैं. लोग मज़ाक उड़ाते हैं और बहनोई (नरेंद्र मोदी) की बदनामी होती है."
जशोदाबेन ने आरटीआई में कहा है कि गार्ड्स उनसे महमान नवाज़ी की उम्मीद रखते हैं इसलिए उनकी भूमिका के बारे में नियम-कानून उन्हें बताए जाने चाहिए.
लोकसभा चुनावों के दौरान बीबीसी से हुई बातचीत में जशोदाबेन के परिवारवालों ने बताया था कि जशोदाबेन और मोदी की शादी रीति रिवाज़ों के मुताबिक हुई थी, पर शादी के तीन साल के बाद दोनों अलग हो गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












