उमर सरकार पर बरसे मोदी, लूट का आरोप लगाया

इमेज स्रोत, AFP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर की सरकार पर विपदा के नाम पर लूटने का आरोप लगाया है.

हाल ही में बाढ़ झेलने वाले जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा, "उनके लिए आपत्ति एक अवसर बन गई थी. उन्हें लगा कि चलिए मौका पड़ा है, लूटो."

केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर के लिए एक हज़ार करोड़ रुपए के पैकेज का एलान किया था.

उमर अब्दुल्ला ने मोदी के आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है. एक चुनावी सभा में पत्रकारों से उन्होंने कहा, "अगर मैंने लूटा होता तो मेरा इस तरह स्वागत नहीं होता."

विकास पर ज़ोर

राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए शनिवार को प्रचार करने पहुंचे मोदी ने जम्मू कश्मीर की बदहाली के लिए अब तक वहां शासन करने वाली पार्टियों को ज़िम्मेदार बताया.

ख़ासकर उन्होंने इसके लिए 'दो परिवारों' पर निशाना साधा.

मोदी ने राज्य के विकास की बात करते हुए वहां पर्यटन को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया.

उन्होंने राज्य को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 पर स्पष्ट तौर से कुछ नहीं कहा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>