शारदा घोटाले में तृणमूल सांसद गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, debashish bhaduri

    • Author, अमिताभ भट्टासाली
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

सीबीआई ने शारदा चिट घोटाले में तृणमूल सांसद शृंजॉय बासु को गिरफ़्तार कर लिया है. वे टीएमसी से राज्य सभा सांसद और मोहनबग़ान फ़ुटबृॉल क्लब के उच्च अधिकारी हैं.

छह घंटे की पूछताछ के बाद तृणमूल सांसद को गिरफ़्तार किया गया.

इस घपले के केंद्र में शारदा ग्रुप और उसके प्रमुख सुदीप्तो सेन हैं. सुदीप्तो सेन ने आरोप लगाया था कि शृंजॉय बासु ने उन पर कथित तौर पर ज़बरस्ती एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था. इस समझौते के तहत बासु को हर महीने कथित तौर पर 60 लाख रुपए देने थे.

टीएमसी के नेता घेरे में

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के शारदा समूह से निकट संबंध होने के आरोप भी लगते रहे हैं.

हालांकि ममता बनर्जी बार बार कहती रही हैं कि मुकुल रॉय, मंत्री मदन मित्रा और शृंजॉय बासु ने शारदा से पैसे नहीं लिए. मदन मित्रा को भी शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन मंत्री ने कहा कि उनकी तबीयत ख़राब है और वे सीबीआई दफ़्तर नहीं गए.

पिछले एक साल में समूह के कुछ एजेंटों सहित 60 से ज़्यादा लोग आत्महत्या कर चुके हैं. शारदा चिट फंड घपले के प्रमुख अभियुक्तों में से एक कुणाल घोष ने भी इस महीने कोलकाता प्रेसीडेंसी जेल में खुदकुशी की कोशिश की थी.

कुणाल घोष शारदा मीडिया समूह के प्रमुख थे और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं लेकिन गिरफ्तारी के बाद से ही वे पार्टी से निलंबित हैं. इस साल सुप्रीम कोर्ट ने घपले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड <link type="page"><caption> मोबाइल ऐप डाउनलोड</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>