गाँववालों ने दी प्रिंसिपल को उपहार में कार

राजस्थान स्कूल प्रिंसिपल भागीरथ सिंह माहिचा

इमेज स्रोत, RAMNIWAS PAREEK

    • Author, आभा शर्मा
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

एक ग़ैर सरकारी संगठन के मुताबिक राजस्थान में आधारभूत सुविधाओं और शिक्षकों की कमी के चलते दस में से चार विद्यार्थी निजी स्कूलों में दाखिला लेने को मजबूर होते हैं.

ग्यारह से 14 आयु वर्ग की लड़कियों की स्कूल छोड़ने की दर 2011 के 8.9. प्रतिशत से बढ़कर 2012 में 11.2 और 2013 में 12.1 प्रतिशत हो गई है.

ये आंकड़े गैर सरकारी संगठन "प्रथम" के हैं. ऐसे में एक राहत और उम्मीद की बयार लेकर आया है सीकर का एक सरकारी स्कूल जहां बच्चों का परिणाम शत प्रतिशत आया और ग्रामीणों ने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों को उपहार भेंट किए.

पढ़िए आभा शर्मा की पूरी रिपोर्ट

राजस्थान स्कूल प्रिंसिपल भागीरथ सिंह माहिचा

इमेज स्रोत, RAMNIWAS PAREEK

सीकर ज़िले की ढाढण पंचायत के सरकारी स्कूल के शत प्रतिशत परिणाम से उत्साहित लोगों ने स्कूल प्रिंसिपल को एक ऑल्टो कार भेंट की है और सभी शिक्षकों को 40 ग्राम चांदी के मेडल से सम्मानित किया गया है.

सीकर मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर स्थित इस उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 2009 में करीब 450 विद्यार्थी थे, अब उनकी संख्या बढ़कर 1,150 हो गई है.

स्कूल के प्रिंसिपल भागीरथ सिंह माहिचा ने बीबीसी को बताया कि पहले विज्ञान संकाय में उचित व्यवस्था के अभाव में छात्र-छात्राओं को निजी स्कूलों में दाखिला लेना पड़ता था.

उन्होंने कहा, "सरकार से न समुचित अनुदान मिल रहा था, न स्टाफ पूरा था और लैब आदि की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं थी. अब यहां कंप्यूटर, फिज़िक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी लैब सब हैं. यह ज़िले का एकमात्र सरकारी आवासीय विद्यालय है जहाँ करीब 150 विद्यार्थी रह रहे हैं."

'समय के पाबंद'

राजस्थान ढाढण पंचायत स्कूल लैब

इमेज स्रोत, RAMNIWAS PAREEK

दीनदयाल पारीक और उनके भाइयों के सात बच्चे यहां पढ़ते हैं.

वह कहते हैं, "प्रिंसिपल समर्पित और अच्छे शिक्षक हैं, अनुशासनप्रिय प्रशासक और ज़रूरत पड़ने पर लिपिक का काम करने में भी संकोच नहीं करते."

गांव वाले बताते हैं कि प्रिंसिपल का गांव स्कूल से 25 किलोमीटर ही दूर है लेकिन रात को वह हॉस्टल में ही रुकते हैं, समय के पाबंद हैं और सबसे बड़ी बात है कि उनका शिक्षकों और अभिभावकों दोनों से तालमेल बहुत अच्छा है.

दीनदयाल बताते हैं, "हमारे स्कूल में शिक्षकों की कमी थी. उन्होंने गांववालों से कहा कि यदि हमें अच्छे शिक्षक चाहिए तो वेतन भी अच्छा देना चाहिए. उन्होंने आस-पास के प्रतिभाशाली पर बेरोज़गार युवकों को पढ़ाने को प्रेरित किया. उनका वेतन जनसहयोग से ही दिया जाता है."

मॉडल स्कूल

राजस्थान स्कूल प्रिंसिपल भागीरथ सिंह माहिचा की कार

इमेज स्रोत, RAMNIWAS PAREEK

पूरे गाँव की सर्वसम्मत राय थी कि प्रिंसिपल और उनके स्टाफ की मेहनत का सम्मान किया ही जाना चाहिए.

गांववालों ने उन्हें लैपटॉप और मेडल देने का विचार किया था लेकिन बच्चों ने अपने माता पिता को कहा कि "मास्टर साहिब का सम्मान कर रहे हो तो खुले मन से करो और कार के लिए राशि जुट गई."

राजस्थान स्कूल के शिक्षक

इमेज स्रोत, RAMNIWAS PAREEK

इस स्कूल से बारहवीं बोर्ड में 151 बच्चे बैठे जिनमें से 134 फर्स्ट डिवीज़न में पास हुए. दसवीं में 136 में से 86 ने अव्वल श्रेणी पाई.

शेखावाटी में भामाशाहों के शिक्षा में योगदान की परंपरा रही है. ढाढण के स्कूल में भी पानी, बिजली फर्नीचर और रखरखाव का सारा खर्च शक्ति मंदिर ट्रस्ट वहन कर रहा है. स्कूल और हॉस्टल की इमारत भी उसी के सहयोग से बनी है.

राजस्थान सरकार हर ग्राम पंचायत में पहली से 12वीं तक के मॉडल स्कूल खोलना चाहती है. ढाढण पंचायत का यह सरकारी स्कूल इसके लिए एक आदर्श हो सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>