तस्वीरें: गड्ढे में गिरा हाथी का बच्चा..

हाथी का बच्चा, गड्ढा, ओडिशा

इमेज स्रोत, Kalyan Kumar Sinha

    • Author, संदीप साहू
    • पदनाम, भुवनेश्वर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

ओडिशा के मयूरभंज ज़िले के धोबाटोला गाँव में मंगलवार रात एक हाथी का बच्चा गड्ढे में गिर गया.

हाथी का बच्चा, ओडिशा

इमेज स्रोत, Kalyan Kumar Sinha

हाथी के बच्चे को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए.

हाथी का बच्चा, ओडिशा

इमेज स्रोत, Kalyan Kumar Sinha

हाथी के बच्चे को निकालने वाले दल का नेतृत्व किया वाइल्ड लाइफ़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया से जुड़े हाथी विशेष डॉक्टर अभिजीत बालवा ने.

हाथी का बच्चा, ओडिशा

इमेज स्रोत, Kalyan Kumar Sinha

इस बच्चे को किसी तरह से गुरुवार शाम निकाला जा सका.

हाथी का बच्चा, ओडिशा

इमेज स्रोत, Kalyan Kumar Sinha

हाथी का यह बच्चा दो दिनों तक भूखा प्यासा रहा. जिसके कारण यह काफ़ी कमज़ोर हो गया था.

हाथी का बच्चा, ओडिशा

इमेज स्रोत, Kalyan Kumar Sinha

डिविज़नल फॉरेस्ट ऑफ़िसर(डीएफओ) संजय स्वैन ने बताया कि हाथी के बच्चे का इलाज बारीपाड़ा के ज़िला मुख्यालय के पशु चिकित्सालय में किया जा रहा है.

हाथी का बच्चा, ओडिशा

इमेज स्रोत, Kalyan Kumar Sinha

भुबनेश्वर से वन्यजीव विशेषज्ञों का दल इस शावक के स्वास्थ्य की जाँच के लिए जा रहा है.

हाथी का बच्चा, ओडिशा

इमेज स्रोत, Kalyan Kumar Sinha

इमेज कैप्शन, हाथी के बच्चे के बाहर आने के बाद गाँववालों में उसकी तस्वीर लेने की होड़ सी लग गयी.

डीएफओ के अनुसार स्वास्थ्य जाँच के बाद इसे सिमिलीपाल एलीफैंट सैंक्चुअरी में पहुँचाया जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>