पंचायत में ही हुई महिला के साथ 'बर्बरता'

इमेज स्रोत, SAVITA VERMA
- Author, आभा शर्मा
- पदनाम, जयपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
राजस्थान के राजसमन्द जिले में जातीय पंचायत ने एक महिला को निर्वस्त्र कर, बाल काटकर, मुंह काला करने और गधे पर बैठाकर गाँव में घुमाने की सजा दे डाली. उन्हें आंशंका थी कि एक रिश्तेदार की हत्या में इस महिला का हाथ है.
पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि चार लोगों को पुलिस रिमांड में दिया गया है.
राजसमन्द से 80 किमी दूर थुरावड गाँव में गत दो नवम्बर को 45 वर्षीय वर्दी सिंह नाम के शख्स ने आत्महत्या की थी. अंतिम संस्कार के तीन दिन बाद परिजनों ने पुलिस से हत्या होने की शिकायत दर्ज कराई.

इमेज स्रोत, SAVITA VERMA
पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने बीबीसी को बताया, "परिजनों ने मृतक की काकी केसुकी पर मामला दर्ज करने को कहा."
पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही, लेकिन पिछले शनिवार की रात हुई पंचायत में महिला को दोषी क़रार दे दिया गया.
दशाणा राजपूत समुदाय की इस पंचायत में महिला के बाल कटवाए गए, मुंह पर कालिख पोतकर, अर्ध नग्न अवस्था में गधे पर बैठकर गाँव में घुमाया गया.
रविवार सुबह पुलिस अधीक्षक और ज़िला कलेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पीड़िता का बयान लिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि ज्यादातर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












