आईपीएल: मुद्गल जांच रिपोर्ट कोर्ट के पास

आईपीएल स्पॉट फ़िक्सिंग

इमेज स्रोत, AFP

आईपीएल में स्पॉट फ़िक्सिंग और सट्टेबाज़ी के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मुद्गल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट को सौंप दी.

समाचार एजेंसियों के अनुसार मुदगल कमेटी ने आईसीसी अध्यक्ष श्रीनिवासन, उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा समेत अन्य लोगों की कथित आईपीएल मैच या स्पॉट फ़िक्सिंग में भूमिका की जांच की है.

आईपीएल-6 में स्पॉट फ़िक्सिंग मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी और संभवत: जाँच रिपोर्ट में मुदगल कमेटी की सिफ़ारिशों के बारे में जानकारी मिलेगी.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी इस समिति के सदस्य हैं.

एन श्रीनिवासन

इमेज स्रोत, AFP

श्रीनिवासन पर ख़तरा?

दस नवंबर की सुनवाई से ये तय हो सकता है कि आईसीसी के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए दोबारा चुनाव लड़ सकते हैं या नहीं.

गुरुनाथ मयप्पन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है.

श्रीनिवासन, आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक कंपनी इंडियन सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं.

आईपीएल स्पॉट फ़िक्सिंग

इमेज स्रोत, Reuters

आईपीएल का छठा सत्र तब विवादों में आ गया था जब पुलिस ने कई अधिकारियों और क्रिकेटर एस श्रीसंत और अंकित चव्हान समेत कई लोगों के ख़िलाफ़ स्पॉट फ़िक्सिंग आरोपों की जांच शुरू की थी.

तब बीसीसीआई ने श्रीसंत और चव्हाण पर आजीवन पाबंदी भी लगा दी थी.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)