बंगलौर: अब छह साल की बच्ची से 'बलात्कार'

इमेज स्रोत, AFP
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बंगलौर के एक स्कूल में फिर एक छह वर्षीय लड़की से कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया है.
एक हफ़्ता भी नहीं हुआ है जब बंगलौर में ही नर्सरी में पढ़ने वाली एक बच्ची से बलात्कार की घटना हुई.

इमेज स्रोत, EPA
ताज़ा घटना में पहली क्लास में पढ़ने वाली लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया है.
शहर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार ने बीबीसी हिंदी को बताया, "हां, दुर्भाग्य से ये बलात्कार का मामला है. हमने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं."
37 वर्षीय संदिग्ध को हिंदी अध्यापक बताया जा रहा है. पुलिस ने कहा, "लड़की ने अभियुक्त को पहचान लिया है."
बंगलौर में बच्चों से यौन हिंसा के कई मामले सामने आए हैं जिनके ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








