पटाख़ों की दुकान में आग, सात की मौत

इमेज स्रोत, Mukesh
- Author, नारायण बारेठ
- पदनाम, जयपुर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में पटाख़ों की थोक की दुकान में आग से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है.
मौके पर मौजूद बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बीबीसी को बताया, "बाड़मेर ज़िले के बालोतरा क़स्बे में आग से सात लोगों की मौत हुई है जिनमें पाँच एक ही परिवार के हैं."
घटना बाड़मेर ज़िले के बालोतरा क़स्बे के गौर चौक में मध्यरात्री के बाद हुई.
दीवाली पर फ़ैंसी सामान की एक दुकान में लाइसेंस लेकर बेचने के लिए पटाख़े रखे हुए थे.
पटाख़ों की इस दुकान में जब आग लगी तब शटर बंद थे और माना जा रहा है कि दुकान के अंदर लोग सो रहे थे.

इमेज स्रोत, Pankaj Mishra
आग की सूचना मिलने पर जब अग्निशमन दस्ते घटनास्थल पर पहुँचे तब आग फैल चुकी थी. आग में फँसे लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी.
पुलिस के मुताबिक कुछ घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.
बीते हफ़्ते आंध्र प्रदेश में पटाखा फ़ैक्ट्री में हुए धमाके में 17 लोगों की मौत हुई थी.
<bold>(बीबीसी हिंदी काएंड्रॉयड <link type="page"><caption> मोबाइल ऐप डाउनलोड</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












