आंध्र: पटाख़ा फ़ैक्ट्री में आग से 13 की मौत

पटाख़ा फ़ैक्ट्री में आग

इमेज स्रोत, BBC World Service

आंध्र प्रदेश में पुलिस के अनुसार पूर्वी गोदावरी ज़िले में एक पटाख़ा फ़ैक्ट्री में लगी आग से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है.

स्थानीय पत्रकार धनंजय ने राज्य के एडीजी(क़ानून व्यवस्था) आरपी ठाकुर के हवाले से इसकी पुष्टि की है.

ठाकुर के बताया कि पूर्वी गोदावरी ज़िले के उप्पडा कोठापल्ली गांव में स्थित पटाख़ा फ़ैक्ट्री में आग लगी है.

इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें काकीनाडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने कहा कि ये फ़ैक्ट्री ग़ैर-क़ानूनी है. उनके अनुसार जिस समय आग लगी उस समय वहां लगभग 50 लोग काम कर रहे थे. आरपी ठाकुर के अनुसार ख़बर मिलते ही स्थानीय अधिकारी आरडीओ को मौक़े पर भेज दिया गया.

फ़ायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी फ़ौरन भेज दी गईं. अब आग पर क़ाबू पा लिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)